हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंजाब में पुलिस पर हमले के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट, DGP ने दी कड़ी चेतावनी

डीजीपी मरडी ने बैसाखी के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी और प्रदेश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को लेकर जानकारी दी. इसके बाद डीजीपी ने कहा कि पंजाब में पुलिस कर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है. इसमें पंजाब पुलिस के एक एएसआई ऑफिसर का हाथ कट गया है.

DGP Sitaram Mardi
डीजीपी सीताराम मरडी

By

Published : Apr 13, 2020, 3:22 PM IST

शिमला:सोमवार को जारी वीडियो संदेश में हिमाचल प्रदेश डीजीपी सीताराम मरडी ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. रविवार को पंजाब पुलिस पर हुए हमले के बाद हिमाचल पुलिस के मुखिया डीजीपी मरडी ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की चेतावनी दी.

अपने वीडियो संदेश की शुरुआत में डीजीपी मरडी ने बैसाखी के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी और प्रदेश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को लेकर जानकारी दी. इसके बाद डीजीपी ने कहा कि पंजाब में पुलिस कर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है. इसमें पंजाब पुलिस के एक एएसआई ऑफिसर का हाथ कट गया है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोगों को पुलिस वालों के साथ नम्रता से व्यवहार करना चाहिए. अगर कोई दुर्व्यवहार करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि अब तक पुलिस ने प्रदेश में 764 मामले दर्ज किए हैं. पुलिस और मामले दर्ज नहीं करना चाहती है. इसलिए सभी पुलिस वालों के साथ अच्छा व्यवहार करें.

ये भी पढ़ें:बरोट में 3 लोगों ने घर में घुसकर पीटे कश्मीरी मजदूर, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details