शिमला:सोमवार को जारी वीडियो संदेश में हिमाचल प्रदेश डीजीपी सीताराम मरडी ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. रविवार को पंजाब पुलिस पर हुए हमले के बाद हिमाचल पुलिस के मुखिया डीजीपी मरडी ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की चेतावनी दी.
अपने वीडियो संदेश की शुरुआत में डीजीपी मरडी ने बैसाखी के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी और प्रदेश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को लेकर जानकारी दी. इसके बाद डीजीपी ने कहा कि पंजाब में पुलिस कर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है. इसमें पंजाब पुलिस के एक एएसआई ऑफिसर का हाथ कट गया है.