हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Pradesh Police: हिमाचल में 112 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा DGP Disc Award

हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने साल-2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शुक्रवार को डीजीपी डिस्क अवार्ड देने (DGP Disc Award in Himachal) के निर्देश जारी कर दिए हैं. किसे ये अवार्ड मिलेगा जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर..

DGP Disc Award in Himachal
हिमाचल पुलिस में डीजीपी डिस्क अवार्ड

By

Published : Sep 2, 2022, 10:15 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश पुलिस में 112 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने साल-2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शुक्रवार को डीजीपी डिस्क अवार्ड देने के (DGP Disc Award in Himachal) निर्देश जारी कर दिए हैं. डीआईजी पीटीसी बिमल गुप्ता, डीआईजी सीआर मधुसूदन, राज्यपाल के एडीसी रमन कुमार मीणा, एसपी विजिलेंस अंजुम आरा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी पुलिस मुख्यालय डॉ. रमेश छाजटा, एआईजी पुलिस मुख्यालय साक्षी वर्मा, एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा, एसपी कानून एवं व्यवस्था सृष्टि पांडे, एसपी क्राइम विरेंद्र कालिया समेत 112 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा.

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Himachal Pradesh DGP Sanjay Kundu) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए जिला शिमला से छह अधिकारी, सोलन से दो, पुलिस जिला बद्दी चार, सिरमौर तीन, किन्नौर तीन, मंडी पांच, बिलासपुर तीन, हमीरपुर दो, कुल्लू दो, लाहौल-स्पीति तीन, चंबा तीन, ऊना तीन, कांगड़ा चार, सीआर एक, पीटीसी डरोह तीन, एचपीआईपीएस एक, एसटीबीएन जुन्गा के 5 अधिकारियों का चयन हुआ है.

इसके अलावा पहली आईआरबीएन-1 से दो, आईआरबीएन-2 दो, आईआरबीएन-3, 4 व 5 से तीन-तीन, आईआरबीएन-6 चार, सीआईडी 16, टीटीआर दो, पुलिस मुख्यालय 10, विजिलेंस 11 और सीटीएस दो और अन्य का चयन हुआ है. बता दें कि डीजीपी डिस्क अवार्ड प्रतिवर्ष दिया जाता है. ड्यूटी के दौरान जिन अधिकारियों व मुलाजिमों ने बढ़-चढ़कर लोगों की सेवा की और हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई उन्हें ये अवार्ड दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:डॉक्टर्स भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार, रविवार को होनी है परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details