शिमला:हिमाचल पुलिस के डीजीपी सीता राम मरडी ने पुलिस समेत अन्य सरकारी अधिकारियों से अपने वीडियो संदेश में एक अनुरोध किया है. डीजीपी ने सरकारी अधिकारियों को हिदायत दी है कि वह गाड़ियों का दुरुपयोग ना करें.
डीजीपी ने कहा कि कुछ राज्यों में ऐसा देखने को मिला है कि सरकारी अधिकारी गाड़ियों में अपने बच्चों को घूमा रहे हैं या फिर लोगों को लिफ्ट दे रहे हैं. शायद हिमाचल में भी ऐसा हो सकता है. उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए अधिकारियों से कहा कि वह हम सब बराबर हैं. आम जनता और अधिकारियों में को ई फर्क नहीं है, गाड़ियों का बिल्कुल दुरुपयोग ना करें.
अपने वीडियो संदेश में डीजीपी मरडी ने कहा कि हिमाचल में लॉकडाउन पूर्ण रूप से सफल रहा है. इसका श्रेय हिमाचल वासियों को जाता है. इसकी वजह से हम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में हम काफी हद तक कामयाब रहे हैं.
इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर भी हर रोज सभी डीसी और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे हैं. इस बजह से अधिकारियों में उत्सुकता देखने को मिल रही है.