रामपुर:श्रीखंड महादेव यात्रा (Shrikhand Mahadev trek) में हिमाचल सहित बाहरी राज्यों के शिव भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. यात्रा में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी ,महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटका, गुजरात, केरला, सहित कई अन्य राज्यों के सैकड़ों श्रद्धालु 18,570 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव के पवित्र शिवलिंग के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. यात्रा के दौरान श्रद्धालु रोमांच के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी उठा रहे हैं. शनिवार को सावन के पहले दिन भी कई भक्तों ने महादेव के दर्शन किए.
श्रीखंड महादेव यात्रा पर पहुंची गुरुग्राम निवासी शम्मी गुप्ता ने बताया कि ये यात्रा बहुत कठिन भी है और आसान भी. यात्रा में कई जगह उतार चढ़ाव आते हैं. इसलिए यात्रा के दौरान आपके साथ किसी स्थानीय का होना बेहद जरूर है, ताकि आपकी यात्रा अच्छे से पूरी हो सके. वहीं ड्रीम ग्रुप महाराष्ट्र के 45 वर्षीय किशोर पाटिल और 36 वर्षीय हर्षित ने बताया कि उन्हें इस यात्रा के बारे में यूट्यूब से पता चला था. जिसके बाद उन्होंने इस यात्रा पर आने का फैसला लिया. उन्होंने बताया कि ये यात्रा बहुत कठिन है. हालांकि उन्हें यात्रा के दौरान कोई खासी परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इस यात्रा पर आने के लिए आपका शारीरिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है. इसलिए स्वस्थ व्यक्ति ही इस यात्रा पर आए.