रामपुर: शारदीय नवरात्रों के दौरान श्रद्धालु मां भीमाकाली मंदिर में होने वाली आरती का लाइव प्रसारण देख पाएंगे. इसके लिए मां भीमाकाली मंदिर न्यास ने मंदिर की वेबसाइट भी तैयार की है.
नवरात्रे शुरू होते ही श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट के जरिए माता के सीधे दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे. मंदिरों में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा.
इससे पहले भीमाकाली मंदिर न्यास की अपनी वेबसाइट नहीं थी, लेकिन अब वेबसाइट तैयार कर दी गई है और मंदिर में वेब कैमरे लगाने की व्यवस्था की जानी है. भाषा एवं संस्कृति विभाग मंत्री गोविंद सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के मंदिर न्यासों का कार्य देख रहे अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
उन्होंने मंदिर से जुड़े अधिकारियों उपायुक्त, एसडीएम और कार्यकारी अधिकारियों को आगामी नवरात्रों को लेकर दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने इन दिनों मंदिरों में पहुंचने वाले भक्तों और व्यवस्था बनाने को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने मंदिरों में एसओपी का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी मंदिरों को विशेष प्रकार से सजाया जाए.
वहीं, एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि मां भीमाकाली मंदिर से आगामी नवरात्रों के दौरान आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा. मंदिर न्यास की वेबसाइट तैयार हो चुकी हैं. नवरात्रों तक मंदिर में वेब कैमरा लगा दिया जाएगा.
इसके अलावा यू-ट्यूब और फेसबुक के जरिये भी लोगों को मंदिर में होने वाली पूजा-अर्चना का प्रसारण किया जाएगा. अब मंदिर न पहुंच पाने वाले श्रद्धालु माता के लाइव दर्शन कर पाएंगे. श्रद्धालु ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत चढ़ावा भी चढ़ा सकते हैं.