हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में सामान्य आयोग को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया जिसके विरोध में बुधवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सुबह तारा देवी से शिमला तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, सवर्ण आंदोलन की मांग लेकर सड़कों पर उतरे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि अब देव भूमि पार्टी का गठन किया जाएगा और भाजपा व कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि यह नया दल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
शिमला में देवभूमि क्षत्रिय संगठन का प्रदर्शन - PROTEST IN SHIMLA
![शिमला में देवभूमि क्षत्रिय संगठन का प्रदर्शन DEVBHOOMI KSHATRIYA ORGANIZATION](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14747826-thumbnail-3x2-protest.jpg)
16:26 March 16
देवभूमि क्षत्रिय संगठन हिमाचल में लड़ेगा चुनाव.
15:45 March 16
शिमला में पथराव में एसएसपी समेत कई जख्मी
पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने पर उन पर पथराव भी किया जिसके कारण शिमला एएसपी के साथ कुछ पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है. वहीं शिमला के आईएसबीटी से क्रॉसिंग को पूरी तरह सील कर दिया (Devbhoomi Kshatriya Organization Rally) है. क्रॉसिंग में बेरिकेट्स लगाए गए है ताकि प्रदर्शनकारी शहर में प्रवेश न कर सके. पथराव के कारण कई शिमला एएसपी के साथ कुछ पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सीएम जयराम ठाकुर को 1.15 बजे तक प्रदर्शन स्थल पर आने का अल्टीमेटम दिया है.
15:44 March 16
देवभूमि क्षत्रिय संगठन का प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में सामान्य वर्ग आयोग को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया जिसके विरोध में बुधवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सुबह तारा देवी से शिमला तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Devbhoomi Kshatriya Organization Protest in Shimla) की.
13:21 March 16
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में सामान्य आयोग को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया जिसके विरोध में सुबह से राजधानी शिमला में प्रदर्शन कर रहा है. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों पर पथराव कर रहे हैं. साथ ही बेरिकेट्स हटाने के लिए धक्का मुक्की भी कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.