शिमला:हिमाचल प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद अब देवभूमि जनहित (Devbhoomi Janhit Party) पार्टी भी चुनावी रण में उतर चुकी (Himachal Assembly Election 2022) है. शनिवार को शिमला में देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश (State President of Devbhoomi Janhit Party Rumit Singh Thakur) अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसके लिए कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है.
सवर्ण आयोग की आवाज को दबाया गया:रुमित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से सवर्ण आयोग बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन मांगों को मानने की बजाय सरकार ने हमेशा सवर्ण आयोग के लोगों पर मुकद्दमे दर्ज किए, उनकी आवाज को दबाया गया. अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. हमारी सरकार बनते ही आयोग बनाया जाएगा.