हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Assembly Election 2022 देवभूमि जनहित पार्टी 68 सीटों पर लड़ेगी चुनाव - जयराम ठाकुर झूठे मुख्यमंत्री

Himachal Assembly Election 2022 चुनाव देवभूमि जनहित (Devbhoomi Janhit Party) पार्टी सभी 68 सीटों पर लड़ेगी.देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश (State President of Devbhoomi Janhit Party Rumit Singh Thakur) अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसके लिए कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है.

Himachal Assembly Election 2022
Himachal Assembly Election 2022

By

Published : Aug 21, 2022, 9:50 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद अब देवभूमि जनहित (Devbhoomi Janhit Party) पार्टी भी चुनावी रण में उतर चुकी (Himachal Assembly Election 2022) है. शनिवार को शिमला में देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश (State President of Devbhoomi Janhit Party Rumit Singh Thakur) अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसके लिए कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है.

सवर्ण आयोग की आवाज को दबाया गया:रुमित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से सवर्ण आयोग बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन मांगों को मानने की बजाय सरकार ने हमेशा सवर्ण आयोग के लोगों पर मुकद्दमे दर्ज किए, उनकी आवाज को दबाया गया. अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. हमारी सरकार बनते ही आयोग बनाया जाएगा.

दिल्ली वालों का हिमाचल की ओर रुख: रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में भाजपा-कांग्रेस को आज 51 साल हो चुके हैं, लेकिन ,आज तक उन्होंने सवर्ण की आवाज बनने की कोशिश नहीं की. वहीं आजकल दिल्ली वाले खालिस्तान समर्थक भी हिमाचल का रुख कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भी चुनाव में करारा जवाब दिया जाएगा.

जयराम ठाकुर झूठे मुख्यमंत्री:उन्होंने कहा किजयराम ठाकुर झूठे (Rumit Thakur on Jairam Thakur) मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि वो हवा में शिगूफा छोड़ते हैं. 2022 का मुकाबला स्वर्ण समाज और कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा.उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस को जो करना हो वह कर ले. उन्होने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव सब बता देंगे कि सरकार ने किस तरह से जनता को धोखा दिया है. प्रदेश में नई सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details