शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) की अध्यक्षता में उपचुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा रखने से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को उपचुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक रहेगा ताकि जिला में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रणाली लागू हो सके.
उन्होंने बताया कि कोविड 19 के मध्यनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष दिशा निर्देशों का पालन करना भी आवश्यक रहेगा ताकि कोरोना महामारी से भी बचाव हो सके. उन्होंने बताया कि बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभाओं, जुलूस, मतदान दिवस, मतदान केंद्र, सत्ताधारी दल के लिए जारी दिशा निर्देशों को अवगत करवाया गया ताकि उपचुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के साथ-साथ लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार को चुनावी खर्चों का लेखा जोखा रखना आवश्यक रहेगा और चुनाव उम्मीदवार को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद 30 दिनों के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनावी खर्चे का सही हिसाब देना होगा. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को चुनावी खर्चे के लिए नामांकन से कम से कम एक दिन पूर्व खाता खोलना होगा और खाता संख्या की सूचना नामांकन पत्र में लिखित रूप से देना आवश्यक रहेगा.
उप-चुनाव के सफल संचालन के लिए 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती: निर्वाचन आयोग के आदेशानुरूप सुचारू व त्रुटिमुक्त चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए जिला में उप-चुनाव के सफल संचालन के लिए 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज इस संबंध में नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि उपचुनाव में मतदान प्रतिश्तता बढ़ाने ओर निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को बेहतर तालमेल से पूरा किया जाना आवश्यक है.