हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डेंटल कॉलेज को मिलेंगी 2 नई बसें, छात्रों को आने जाने की समस्या से मिलेगी निजात

राजधानी में स्थित डेंटल कॉलेज में सालों से खराब और धूल फांक रही डेंटल बसों की जगह प्रशासन ने नई बस खरीदने का निर्णय लिय है. इसके अलावा डेंटल कॉलेज शिमला में नई ओपीजी और आरवीजी शुरू हो गयी है, जिसक खर्चा 30 लाख रुपये है.

डेंटल कॉलेज की बस

By

Published : Oct 9, 2019, 1:51 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 6:11 PM IST

शिमला: राजधानी में स्थित डेंटल कॉलेज में सालों से खराब और धूल फांक रही डेंटल बसों की जगह प्रशासन ने नई बस खरीदने की तैयारी कर ली है. इसके लिए डेंटल प्रशासन ने एक खटारा बस को बेच दिया है और दूसरी की भी जल्द ऑक्शन करेगा.

डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में 25 साल पहले 2 बसें थी. जिसमें एक डेंटल बस स्टूडेंट को लाने और ले जाने के लिए, जबकि दूसरी बस में डेंटल उपकरण लगे थे. उन्होंने बताया कि दोनों बसें कैम्प के लिए प्रयोग होती थी, लेकिन काफी सालों से ये खराब खड़ी हुई थी.

प्रधानाचार्य डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में डेंटल कॉलेज को अगर कही दूर इलाके में डेंटल जागरूकता कैम्प लगाने जाना हो तो, उपकरण ले जाने में परेशानी होती है. इसके अलावा आईजीएसमी के लिए विभिन्न वार्डों से सीधे बस की सुविधा ना होने से छात्र समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में दो नई बस खरीदने का फैसला लिया गया है.

वीडियो

डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि डेंटल कॉलेज शिमला में नई ओपीजी और आरवीजी शुरू हो गयी है. ओपीजी मशीन से पूरे फेस और जबड़े का एक्सरे एक साथ हो सकेगा और मरीज को रिपोर्ट भी तुरंत मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस सुविधा पर 30 लाख रुपये खर्च किये गए हैं.

Last Updated : Oct 9, 2019, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details