हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डेंटल कॉलेज में कैंसर काे लेकर साइंटिफिक वेबिनार का आयाेजन, यहां जानिए इसके लक्षण

शिमला के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग और एनजीओं संजीवनी के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर को लेकर एक साइंटिफिक वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार में पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. विनय भारद्वाज ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने शोध से संबंधित विचार रखे.

Dental College Shimla organize a scientific webinar on cancer
Dental College Shimla organize a scientific webinar on cancer

By

Published : Nov 11, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 12:09 PM IST

शिमलाःडेंटल कॉलेज शिमला के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग और एनजीओं संजीवनी के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर को लेकर एक साइंटिफिक वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार में पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. विनय भारद्वाज ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने शोध से संबंधित विचार रखे. इस वेबिनार में 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

संजीवनी एनजीओ की ओर से डॉ. फ्लोरीना और डॉ. हिमांगी पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया. डॉ. भारद्वाज ने बताया कि कैंसर आजकल हर वर्ग को प्रभावित कर रहा है. इसका कारण व्यायाम कम करना, मोटापा, तंबाकू व शराब का सेवन है. इसके अलावा यह जेनेटिक भी होता है.

वीडियो.

यह है लक्षण

एकदम वजन कम होना. पेशाब या मल के साथ खून आना. आवाज में कर्कशता. लगातार खांसी, बलगम में खून आना, छाती में फोड़ा. शरीर में अगर कोई जख्म हो जाए तो वह समय पर नहीं भरेगा और उसमें लगाता मवाद बहता रहता है. मुंह खोलने में परेशानी या कोई सफेद धब्बा जो काफी समय तक ठीक नहीं हो. अगर किसी में यह लक्षण आए तो उन्हें डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

20 फीसदी मौतें कैंसर से

वेबिनार में हुई चर्चा के पता चला कि सभी मौतों में 20 फीसदी मौतें कैंसर से होती है. हर साल आठ लाख नए केस कैंसर के डिटेक्ट होते हैं. 5.50 लाख लोगों की मौत हर साल कैंसर से होती हैं. 80 फीसदी मरीज अंतिम स्टेज में डिटेक्ट होते हैं. ज्यादात्तर लोग शर्म या लापरवाही के कारण कैंसर को बढ़ावा दे रहे हैं.

इस अवसर पर एक क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया गया, जिसमें हीना रघुवंशी पहले स्थान पर रही. जबकि दिव्या कौशल दूसरे और भावना बनियाल तीसरे स्थान पर रही.

ये भी पढ़ें:सीएम के दिल्ली दौरे के बाद सरकार-बीजेपी में 'घमासान', पार्टी ने बड़े नेताओं को दिल्ली किया तलब

Last Updated : Nov 11, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details