रामपुर: 210 मेगावाट की निर्माणाधीन लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मजदूरों ने परियोजना मुख्यालय बिथल में मंगलवार को सीटू के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया. मजदूरों का आरोप था कि उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है और ना ही परियोजना निर्माण स्थल पर श्रम कानूनों के तहत दी जाने वाली सुविधाएं दी जा रही हैं.
हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों को कहना है कि शिमला जिले के नीरथ और कुल्लू क्षेत्र में इन दिनों परियोजना बांध स्थल का निर्माण कार्य जोरों पर है. परियोजना निरमंड स्थल में पानी, टॉयलेट और स्वास्थ्य सेवाएं मजदूरों को नहीं दी जा रही है. इस दौरान उन्होंने परियोजना निर्माण स्थल नीरथ में करोड़ों रुपये की रेत और पत्थर परियोजना निर्माताओं की सांठगांठ से बेचने का आरोप लगाया है.
प्रदर्शन कर रहे मजूदरों का कहना है कि स्थानीय और गरीब लोगों को रेत नहीं दी जाती, लेकिन कुछ ठेकेदार और परियोजना निर्माता मिल कर करोड़ों का रेत और पत्थर बेच रहे है. उन्होंने इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. उनका कहना था कि परियोजना निर्माण के आरंभ में ही भ्रष्टाचार पनपने लगा है तो आने वाले समय में परियोजना निर्माण में भारी धांधली हो सकती है और जिसका खामियाजा देश की संपत्ति को नुकसान के रूप में होगा.