शिमला: स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न सोसाइटियों के तहत लगे कर्मियों ने सरकार ने नियमित करने की मांग उठाई है. हिमाचल प्रदेश हेल्थ सोसाइटी एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट राजेश कश्यप ने सरकार से इन कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाने की गुहार लगाई है.
राजेश कश्यप का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न सोसाइटियों के तहत हजारों कर्मचारी रखे गए हैं और पिछले 22 सालों से ये कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना काल के दौरान सभी अस्पतालों में कोरोना टेस्ट सैंपल भी यही कर्मचारी ले रहे हैं, मगर आज तक सरकार ने इनके लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई है. कश्यप ने कहा कि पिछली सरकार और इस सरकार ने कैबिनेट में सोसाइटी के तहत लगे कर्मचारियों को रेगुलर करने के लिए निर्णय तक ले लिया है, मगर ये निर्णय धरातल तक नहीं उतर पाया है और सभी कर्मी अपने रेगुलर होने की आस लगाए बैठे हैं.