शिमला: प्रदेश सरकार इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के नए ओपीडी ब्लॉक का नाम बदलकर राजा वीरभद्र सिंह के नाम पर रखा जाए. समाजसेवी व अलमाइटी संस्था के अध्यक्ष सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आईजीएमसी को देश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल बनाने का दर्जा दिलाने में इनका विशेष योगदान रहा है. साथ ही, हजारों ऐसे अनगिनत काम हैं जो उन्होंने प्रदेश हित के लिए किए. ओपीडी ब्लॉक उनकी परिकल्पना थी.
सरबजीत सिंह ने कहा कि मैं ना तो कोई राजनीतिज्ञ हूं ना ही किसी पार्टी का सदस्य हूं और ना ही स्वतंत्र रूप से मैं किसी पार्टी से जुड़ा हूं, लेकिन जनमानस जानता है कि राजा साहब ताउम्र जरूरतमंदों के लिए जिए और जो भी उनके घर किसी भी समय सहायता के लिए गया वो खाली हाथ नहीं लौटा.