हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुख्य अध्यापकों का कोटा 60 फीसदी बढ़ाने की मांग, इस दिन शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक - Benefits of promotion before retirement

हिमाचल प्रदेश मुख्य अध्यापक एवं प्रधानाचार्य निरीक्षक संवर्ग संघ ने प्रदेश सरकार से मुख्याध्यापकों का कोटा 60 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) के साथ होने वाली में बैठक में उन प्रधानाचार्य को नियमित करने के बारे में फैसला लेने की मांग की हौ जो कि प्लेसमेंट के आधार पर 2017 एवं उसके बाद 2021 मार्च तक पदोन्नत हुए हैं.

Education Minister Govind Singh Thakur
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर. (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 12, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 9:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश मुख्य अध्यापक एवं प्रधानाचार्य निरीक्षक संवर्ग संघ ने प्रदेश सरकार से मुख्याध्यापकों का कोटा 60 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की है. प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में एक बैठक बुलाई है जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) करेंगे. इस बैठक में शिक्षा सचिव के अलावा निदेशक भी शामिल होंगे. ऐसे में हिमाचल प्रदेश मुख्य अध्यापक एवं प्रधानाचार्य निरीक्षक संवर्ग संघ ने अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है.

संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुलेरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखदेव ठाकुर, सचिव उत्तम ठाकुर, वित्त सचिव मोहिंदर ठाकुर और प्रेस सचिव रमेश चंदेल ने कहा कि अध्यापक संगठनों ने 2 वर्ष पूर्व अपनी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग को अवगत करवाया था, लेकिन अभी तक उन पर कोई अमल नहीं हुआ है. उन्होंने सरकार से मांग की है की इस बैठक में उन प्रधानाचार्य को नियमित करने के बारे में फैसला ले जो कि प्लेसमेंट के आधार पर 2017 एवं उसके बाद 2021 मार्च तक पदोन्नत हुए हैं और बिना वित्तीय लाभ के काम कर रहे हैं.

इससे इनको सेवानिवृत्ति से पहले पदोन्नति का लाभ (Benefits of promotion before retirement) मिल सकेगा. उन्होंने प्रधनाचार्य एवं मुख्य अध्यापकों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की भी मांग कि है ताकि पदोन्नति की राह देख रहे अध्यापकों को लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें:दिव्यांग का दुख देखकर पसीजा जल शक्ति मंत्री का दिल, सहारा योजना के तहत दिया तुरंत 'सहारा'

ये भी पढ़ें:जनमंच कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री के सामने हंगामा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत

Last Updated : Sep 12, 2021, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details