शिमलाःमंगलवार को शिमला-खड़ेला रूट पर एक महिला द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक को थप्पड़ मारने के मामले में एचआरटीसी चालक यूनियन ने कड़ा संज्ञान लिया है. एचआरटीसी चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर पुलिस से बात कर महिला को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. एचआरटीसी चालक यूनियन ने निगम प्रबंधन को यह चेताया है कि यदि महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो एचआरटीसी ड्राइवर शिमला-खडेला रूट पर बस नहीं चलाएंगे.
मान सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टर दिन रात एक कर लोगों की सेवा करते हैं, लेकिन कुछ लोग इस तरह की हरकतें कर उनका मनोबल तोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि इससे ड्राइवर-कंडक्टर की सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि बस यात्रियों से भरी हुई थी, इसलिए ड्राइवर ने महिला के लिए बस नहीं रोकी. महिला ने उत्तेजित होकर ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया.