शिमला:हिमाचल प्रदेश सरकार भले ही बुजुर्गों को सम्मान देने के बड़े-बड़े दावे करती हो, लेकिन जमीनी स्तर पर यह दावे खोखले नजर आते हैं. प्रदेश सरकार के इन दावों की पोल उस समय खुल गई, जब रामपुर से दर-दर की ठोकरें खाती एक बूढ़ी मां शिमला पहुंची और मीडिया से रोते हुए अपने आशियाने को बचाने की गुहार लगाती नजर आई. ये बूढ़ी मां मुख्यमंत्री से लेकर एसडीएम तक पिछले आठ सालों से डंगा लगवाने के लिए ठोकरें खा रही है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.
रामपुर के सुंगरी इलाके की इलम देवी के गरीब खाने पर खतरा मंडरा रहा है. लोक निर्माण विभाग ने डंगा लगाने के लिए खुदाई कर दी. इसके बाद विभाग शायद डंगा लगाना भूल गया. खुदाई की वजह से इलम देवी के छोटे से आशियाने पर खतरा मंडरा रहा है. लोक निर्माण विभाग के उत्कृष्ट इंजीनियरों ने ऐसी खुदाई की जिससे छोटे से सेब के बगीचे पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं. मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन के पास गुहार लगाने के बावजूद लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के कान पर जूं नहीं रेंग रही. शिकायत कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की गई, लेकिन कोई असर न तो अधिकारियों पर पड़ रहा न ही नेता कोई सुध लेने जा रहा है.