शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह पर वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा की गई टिप्पणी पर सियासत गरमाने लगी है. हिमाचल युवा कांग्रेस मामले पर भड़क उठी है और मांग कर रही है कि राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) सार्वजनिक रूप से माफी मांगे वरना मंत्री का घेराव किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के (Himachal Youth Congress) कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और पूरे प्रदेश के सम्मानीय नेता रहे हैं. न केवल कांग्रेस के लोग, बल्कि पूरे प्रदेश के लोग चाहे, वह किसी भी दल से जुड़े हुए हैं उनका मान सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा की वीरभद्र सिंह के ऊपर जो टिप्पणी की गई है, उसको युवा कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. युवा कांग्रेस ने चेताया है कि वन मंत्री ने भविष्य में अपनी जुबान पर लगाम नहीं लगाई तो उनका घेराव किया जाएगा.