शिमला:देश की सबसे महंगी सब्जियों में शुमार और अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर गुच्छी हिमालयी राज्यों में (Production of GUCCHI in Himachal) उगती है. गुच्छी प्राकृतिक रूप से जंगलों में उगती है और फरवरी से लेकर अप्रैल के बीच मिलती है. देश की नामी फूड चेन कंपनियों और होटल में इसकी बड़ी मांग रहती है. पीएम मोदी भी गुच्छी के शौकीन (PM Modi favorite vegetable) हैं. इस बार मंडी दौरे के दौरान भी पीएम मोदी के लिए विशेष गुच्छी का मदरा बनाया गया था.वह इसकी सब्जी खाते रहे हैं.
जब पीएम मोदी वर्ष 1998 से पहले हिमाचल के प्रभारी थे, उसी वक्त से वह इसे पसंद करते हैं. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह के हिमाचल दौरे के दौरान भी गुच्छी का मदरा बनाया गया था. देश की नामी कंपनियां स्थानीय लोगों से गुच्छी 10 से 15 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीद लेती हैं. जबकि बाजार में इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपए प्रति किलो रहती है. गुच्छी का वैज्ञानिक नाम मार्कुला एस्क्यूपलेंटा है और हिन्दी में इसे स्पंज मशरूम कहा जाता है. भारतीय गुच्छी गुणों के आधार पर विदेशी मार्केट में भी छाई रहती है. भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका, यूरोप, फ्रांस, इटली और स्विटजरलैंड जैसे देशों में भी गुच्छी की काफी डिमांड है.
बाजार में लगातार बढ़ती मांग के कारण स्थानीय लोग गुच्छी ढूंढने के (Production of GUCCHI in Himachal) लिए कई दिनों तक जंगलों में डेरा डालकर रहते हैं. कोटखाई तहसील के रावला क्यार पंचायत के उप प्रधान आतिश चौहान ने बताया कि गुच्छी यहां के लोगों की आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन भी है. इसलिए स्थानीय लोग फरवरी का महीना शुरू होते ही जंगलों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर देते हैं. आतिश का कहना है कि गुच्छी का सीजन जनवरी के मध्य से अप्रैल के बीच होता है. ऊंची कीमत और अधिक मांग के (GUCCHI in forest of Himachal) कारण ग्रामीणों को गुच्छी बेचने में कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ता, लेकिन गुच्छी ढूंढने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इन दिनों हिमालयी राज्यों में अक्सर मौसम खराब रहता है बारिश और बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरे से भरा होता है फिर भी ग्रामीण बड़ी संख्या में गुच्छी ढूंढने जाते हैं. बारिशों के दौरान पैदा होने वाली गुच्छी अधिक समय तक नहीं चल पाती है. इसमें बहुत जल्दी ही फंगस आ जाती है. आतिश चौहान ने प्रदेश सरकार से इस क्षेत्र में रिसर्च की मांग की है. उनका कहना कि यहां की जलवायु गुच्छी के लिए उपयुक्त है. कई देशों में गुच्छी के ऊपर शोध हुए हैं और उन देशों में किसानों-बागवानों द्वारा गुच्छी उगाई जा रही है. उसी तर्ज पर प्रदेश में भी गुच्छी उगाए जाने की विधि विकसित की जानी चाहिए.