शिमला:शिमला नगर निगम वार्डों के डिलिमिटेशन को लेकर चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. वीरवार को शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने शिमला में वार्डों की डिलिमिटेशन को लेकर एसडीएम शिमला शहरी व शिमला ग्रामीण के साथ बैठक का आयोजन किया और 8 फरवरी तक पूरी तैयारी करने के निर्देश जारी किए.
उन्होंने बताया कि नगर निगम शिमला में वार्डों के (Delimitation of Wards in Shimla) परिसीमन का प्रारूप प्रस्ताव 10 फरवरी 2022 को प्रकाशित किया जाएगा. इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को 8 फरवरी से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. प्रस्ताव के प्रकाशन के उपरांत 17 फरवरी 2022 तक नगर निगम शिमला के लोगों की आपत्तियां ली जाएगी.
शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी. उन्होंने बताया कि आपत्तियां दर्ज करने के उपरांत सात दिनों के भीतर 24 फरवरी 2022 से पहले उनका निपटारा किया जाएगा. उसके उपरांत 3 मार्च 2022 तक मण्डलायुक्त के पास अपील कर सकते हैं. 8 मार्च तक मण्डलायुक्त अपीलों का निपटारा करेंगे, जिसके उपरांत 9 मार्च तक परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 11 मार्च से पहले वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी किया जाएगा.
तीन हजार आबादी होना जरूरी-शिमला नगर निगम में बनने वाले वार्डों की (Delimitation of Wards in Shimla) आबादी तीन हजार होना जरुरी है. शहर में ऐसे कई वार्ड हैं जिनकी आबादी 8 हजार से भी ज्यादा है. जिसमें खलीनी वार्ड, विकास नगर, रुलदुभट्टा वार्ड ,बालुगंज वार्ड की जनसंख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में अब इन वार्डों में से नए वार्ड बनाये जाएंगे. शहर में अभी 34 वार्ड है और इनकी सख्या 41 तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें:SNOWFALL IN SHIMLA: पर्यटकों की बर्फ देखने की चाहत पूरी, लेकिन स्थानीय लोगों की बढ़ीं दुश्वारियां