शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने दिल्ली दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करने का निमंत्रण तो दिया ही साथ ही अनेक केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उनसे हिमाचल के लिए सौगातों की बात भी रखी. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से भी मुलाकात की.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात कर 100 मिलियन डॉलर के एशियाई विकास बैंक के प्रथम चरण की परियोजना को फिर से शुरू करने का आग्रह किया. इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में विश्व स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है.
उन्होंने कहा कि परियोजना के प्रथम चरण में 20 उप-परियोजनाएं शामिल हैं और कहा कि राज्य सरकार अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर अधोसंरचना विकसित कर इस स्थल को बड़े पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करना चाहती है.
केंद्रीय मंत्री ने एशियाई विकास बैंक परियोजना को फिर से शुरू करने के पर विचार करने का आश्वासन दिया और शीघ्र इससे संबंधित प्रस्ताव भेजने को कहा. केंद्रीय वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री को विकास में गति के लिए शीघ्र निधि और स्वीकृति प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय अधोसंरचना पाइपलाईन का उपयोग करने को कहा.