नई दिल्ली: हिमाचल में विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष समेत तीन नेता बीजपी में शामिल हो गए हैं. इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (delhi deputy cm manish sisodia) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
दिल्ली में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ( manish sisodia on bjp) ने कहा कि आप पार्टी पहले ही अनूप केसरी को निकालने की तैयारी कर रही थी. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी आम आदमी पार्टी से डर गई है. डर का आलम यह है कि रात को 12 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president jp nadda) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (central minister anurag thakur) आम आदमी पार्टी के एक ऐसे व्यक्ति को बीजेपी में शामिल कराते हैं, जिसके खिलाफ शिकायत है कि वो महिलाओं के खिलाफ गन्दी बातें करता है. आज हम उसे पार्टी से निकालने वाले थे. हमने उसे बुलाकर कहा था कि आज आपको पार्टी से निकाल देंगे.