रामपुर/बुशहर:सराहन क्षेत्र के प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रामपुर के विधायक नंदलाल से रामपुर सर्किट हाउस में मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डिग्री कॉलेज ज्यूरी में खाली (circuit house rampur) प्रोफेसरों के 6 पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग उठाई. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह कॉलेज वर्ष 2017 में खुला था और अभी (Delegation of Sarahan met MLA Nandla) तक यहां पर खाली 6 पदों (Professors post Vacant in jeori College) को भरा नहीं गया है.
उन्होंने कहा कि प्रोफेसरों के अभाव से बच्चों को पढ़ने के लिए रामपुर (Issue of degree college jeori rampur) जाना पड़ रहा है. वर्तमान में कॉलेज में केवल एक अधीक्षक ग्रेड 2 व तीन चपरासी और दो चौकीदार कार्यरत हैं. स्थानीय लोगों को मजबूरी में अपने बच्चों को दूर पढ़ेने के लिए भेजना पढ़ रहा हैं. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरकार ने कॉलेज भवन बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया था, लेकिन कॉलेज में आज तक प्रधानाचार्य व प्रोफेसर न होने की वजह से यह काम भी नहीं हो पाया है.