हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - Himachal Pradesh State Electricity Council

भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने ध्यक्ष मदन राणा की अगुवाई में सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister jairam thakur) से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान कर्मचारियों का बहुत सहयोग रहा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्य मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया.

Bharatiya Mazdoor Sangh meet the CM jairam thakur
सीएम जयराम से मिले भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल.

By

Published : Sep 6, 2021, 10:43 PM IST

शिमला:भारतीय मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल (Delegation of Bharatiya Mazdoor Sangh) ने अध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में सोमवार को यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister jairam thakur) से भेंट की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद (Himachal Pradesh State Electricity Council) में कार्यरत जूनियर टी-मेट और कनिष्ठ सहायक श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति अवधि पांच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष करने की घोषणा की.

इस सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam ऊपोकही) ने कहा कि कर्मचारी प्रदेश सरकार की रीढ़ की हड्डी हैं और वह प्रदेश सरकार की योजनाओं को कार्यक्रमों को धरातल पर कार्यान्वित करते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान कर्मचारियों का बहुत सहयोग रहा है और राज्य सरकार ने भी कभी कर्मचारियों को निराश नहीं किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की अन्य मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.

वहीं, इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के तकनीकी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा, भारतीय मजदूर संघ और तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में शराब बिक्री से मिलने वाले 9 करोड़ रुपये से होती है गोसेवा, 1 बोतल पर डेढ़ रुपये गोवंश सेस

ये भी पढ़ें:पैरालंपिक में सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार ने सीएम जयराम से की भेंट, मुख्यमंत्री ने दीं शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details