हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर की दीपिका स्वीडन में दिखाएंगी दम, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन - International Youth boxing Championship 2020

किन्नौर की दीपिका नेगी स्वीडन में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय युवा बाक्सिंग चैंपियनशीप 2020 में भाग ले रही है. इससे पहले भी दीपिका ने वर्ष 2019 में नई दिल्ली में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की राष्ट्रीय बाक्सिंग खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है.

deepika negi in International Youth boxing Championship
किन्नौर की दीपिका नेगी

By

Published : Feb 1, 2020, 11:40 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 11:58 PM IST

किन्नौर: ट्राइबल किन्नौर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली दीपिका नेगी स्वीडन में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय युवा बॉक्सिंग चैंपियनशीप 2020 में भाग ले रही हैं. दीपिका हिमाचल से अकेली लड़की हैं जो भारतीय टीम में शामिल होकर छह दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

इससे पहले भी दीपिका ने वर्ष 2019 में नई दिल्ली में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की राष्ट्रीय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. दीपिका ने वर्ष 2019 में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी कास्य पदक जीता था.

दीपिका ने सितंबर 2019 में प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत है. दीपिका ने वर्ष 2018 में पंजाब के मौहाली में आयोजित जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था.

जिले की दो अन्य बाक्सर खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किये है जिनमें विनाक्षी ने वर्ष 2019 में 21 वर्ष से कम आयु वर्ग में खेलो इंडिया खेलो बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था. इसके अलावा विनाक्षी ने वर्ष 2019 में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलाईट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था.

किन्नौर की स्नेहा भी बॉक्सिंग में दिखा चुकी हैं दम
जिले की स्नेहा ने भी स्पेन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग युवा एवं जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था. स्नेहा ने हाल ही में आयोजित खेलो इंडिया खेलो बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है. उन्होंने वर्ष 2019 में नई दिल्ली में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता है.

स्नेहा ने वर्ष 2018 में मौहाली में आयोजित जूनियर महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है. वर्ष 2019 में ही रौहतक में आयोजित तीसरी जूनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कास्य पदक जीता है.

स्नेहा वर्ष 2019 में उतराखंड में आयोजित राष्ट्रीय युवा महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था. वहीं, स्नेहा ने बिलासपुर में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु के राज्य स्तरीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के बयान पर भड़की युवा कांग्रेस, शिमला में फूंका पुतला

Last Updated : Feb 1, 2020, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details