किन्नौर: ट्राइबल किन्नौर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली दीपिका नेगी स्वीडन में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय युवा बॉक्सिंग चैंपियनशीप 2020 में भाग ले रही हैं. दीपिका हिमाचल से अकेली लड़की हैं जो भारतीय टीम में शामिल होकर छह दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
इससे पहले भी दीपिका ने वर्ष 2019 में नई दिल्ली में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की राष्ट्रीय बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. दीपिका ने वर्ष 2019 में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी कास्य पदक जीता था.
दीपिका ने सितंबर 2019 में प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत है. दीपिका ने वर्ष 2018 में पंजाब के मौहाली में आयोजित जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था.
जिले की दो अन्य बाक्सर खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किये है जिनमें विनाक्षी ने वर्ष 2019 में 21 वर्ष से कम आयु वर्ग में खेलो इंडिया खेलो बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था. इसके अलावा विनाक्षी ने वर्ष 2019 में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलाईट महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था.