शिमला:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते मामले के चलते हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीत कालीन सत्र आगे टल सकता है. प्रदेश विधानसभा का शीत सत्र धर्मशाला हो या शिमला इसके बारे में प्रदेश सरकार निर्णय लेगी. सर्वदलीय बैठक में हुए फैसले के अनुसार विधानसभा सत्र को लेकर सरकार पर छोड़ा फैसला. अब सत्र के लेकर अंतिम फैसला प्रदेश कैबिनेट में होगा.
दिसंबर में शीत कालीन सत्र करवाने की बाध्यता नहीं: सुरेश भारद्वाज
राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा 31 मार्च तक कभी भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र दिसंबर में शीत कालीन सत्र करवाने की बाध्यता नहीं है. यह बैठक विधानसभा परिसर में हुई. इस बैठक में सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज शामिल हुए, जबकि कांग्रेस विधायक दल की ओर से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री इस बैठक में अपना पक्ष रखा.