रांची: पानी के तेज बहाव में बही 5 साल की मासूम फलक अपनी जिंदगी की जंग हार गई. राजधानी में हुई बारिश से हिंदपीढ़ी इलाके की मासूम पानी के तेज बहाव में बह गई. जिसका शव उसके घर से 5 किलोमीटर दूर स्वर्णरेखा नदी से बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि मासूम फलक अपनी मां का हाथ पकड़कर ट्यूशन से घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज पानी के बहाव में वह नाले में बह गई और देखते ही देखते वह पानी के तेज धार में बहने लगी. जिसे देख स्थीनय लोग उसे बचाने के लिए नाले में कूद पड़े लेकिन तबतक वो बह कर काफी दूर चली गई थी.
स्वर्णरेखा नदी से मिला बच्ची का शव
3 घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद पता चला कि नाले का पानी स्वर्णरेखा नहीं में गिरता है. उसी दौरान सूचना मिली की बच्ची वहां मिली है. जिसे आनन फानन में निजी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.