हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिंदगी की 'जंग' हार गई मासूम फलक, स्वर्णरेखा नदी से मिला शव - death of girl

राजधानी में बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में एक बच्ची बह गई थी. 3 घंटे के बाद स्वर्णरेखा नदी से उसके मिलने की सूचना मिली. बच्ची को अस्पताल में लाने के बाद डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया.

design photo

By

Published : Jul 24, 2019, 8:48 PM IST

रांची: पानी के तेज बहाव में बही 5 साल की मासूम फलक अपनी जिंदगी की जंग हार गई. राजधानी में हुई बारिश से हिंदपीढ़ी इलाके की मासूम पानी के तेज बहाव में बह गई. जिसका शव उसके घर से 5 किलोमीटर दूर स्वर्णरेखा नदी से बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि मासूम फलक अपनी मां का हाथ पकड़कर ट्यूशन से घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज पानी के बहाव में वह नाले में बह गई और देखते ही देखते वह पानी के तेज धार में बहने लगी. जिसे देख स्थीनय लोग उसे बचाने के लिए नाले में कूद पड़े लेकिन तबतक वो बह कर काफी दूर चली गई थी.

स्वर्णरेखा नदी से मिला बच्ची का शव
3 घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद पता चला कि नाले का पानी स्वर्णरेखा नहीं में गिरता है. उसी दौरान सूचना मिली की बच्ची वहां मिली है. जिसे आनन फानन में निजी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढे़ं-नगर निगम की गलती में बच्ची की गई जान, नहीं पहुंची NDRF की टीम

डिप्टी मेयर पर बरसे लोग

वहीं, स्थानीय लोग मासूम बच्ची के मौत के बाद नगर निगम की लापरवाही को लेकर काफी आक्रोशित हुए. हिंदपीढ़ी मोहल्ले में ही रहनेवाले वाले कांग्रेस के नेता शमशेर आलम ने बताया अगर समय पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच जाती तो मासूम बच्ची को बचाया जा सकता था, लेकिन पूरी घटना के दौरान न तो एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और न ही नगर निगम. मौके पर रांची के डिप्टी मेयर पहुंचे, जिन्हें आक्रोशित लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details