रामपुर बुशहर:नारकंडा की सिहल पंचायत के अंतर्गत नगरोट गांव में होम स्टे की ऊपरी मंजिल में सुबह 8 बजे करीब आग लग गई, जिसमें मालिक की झुलसने से मौत (Death due to fire at home stay in Rampur)हो गई.आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है.आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अमर चंद डोगरा पुत्र भगत राम डोगरा गांव नगरोट डा. नारकंडा तहसील कुमारसैन, जिला शिमला उम्र 66 साल के मकान/ होम स्टे में आग लगने का मामला सामना आया.
ये भी पढ़ें :ऊना: अमलैहड़ के जंगल मे भीषण आग, लाखों की वन संपदा राख