शिमला: उपमंडल ठियोग में करीब 90 दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत (dead body recoverd in theog) में मिला है. 52 वर्षीय भगत राम 21 नवंबर 2021 से ही लापता था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार 21 नवंबर 2021 को भगत राम अपने घर से गाड़ी की किश्त जमा कराने निकला था, उसके बाद वह घर ही नहीं लौटा. परिजनों ने ठियोग थाना में मामले की सूचना दी. 3 महीने तक पुलिस द्वारा जांच के बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आया तो, परिजनों ने इसी माह फरवरी में डीजीपी संजय कुंडू से मुलाकात सीआईडी जांच की मांग की थी. इस पर एक कमेटी गठित की गई थी.