हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Two dead bodies found in Pabbar river: पब्बर नदी से महिला और एक बच्चे का शव बरामद, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

Two dead bodies found in Pabbar river: पब्बर नदी में से एक महिला व सात वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि इनकी मौत कैसे हुई है.

Two dead bodies found in Pabbar river
फाइल फोटो.

By

Published : Dec 20, 2021, 8:02 PM IST

शिमला/रोहड़ू: पब्बर नदी में से एक महिला व सात वर्षीय बच्चे का शव (Two dead bodies found in Pabbar river) बरामद किया है. बता दें कि महिला की पहचान जुब्बल निवासी 28 वर्षीय नीतू पत्नी गुड्डू व छह वर्षीय कार्तिक के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि इनकी मौत कैसे हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद पब्बर नदी में लोगों ने 2 शव देखे. जिसकी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद रोहड़ू पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पब्बर नदी से एक महिला और एक बच्चे का शव बरामद किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-जयराम कैबिनेट ने दी हिमाचल में नए वेतन आयोग को लागू करने की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details