रामपुर:सोलन के एमएमयू में कोरोना संक्रमण से मौत के बाद बुजुर्ग के शव को ज्यूरी लाया गया. कोरोना से ज्यूरी में पहली और रामपुर उपमंडल में दूसरी मौत है. जानकारी के अनुसार ज्यूरी के बजुर्ग का सोलन के एमएमयू में इलाज चल रहा था, जहां उनकी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने बजुर्ग के शव को ज्यूरी लाया.
ज्यूरी में सतलुज नदी के किनारे में कटोलु पुल के पास कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन और पुलिस प्रशासन और परिजन मौजूद रहे. जिस रास्ते से शव को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था उसे सेनिटाइज किया गया. अंतिम संस्कार के स्थल को भी सेनिटाइज किया गया.