हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के शव का किया गया अंतिम संस्कार - कोविड-19 प्रोटोकॉल

सोलन के एमएमयू में कोरोना संक्रमण से मौत के बाद बुजुर्ग के शव को ज्यूरी लाया गया. कोरोना से ज्यूरी में पहली और रामपुर उपमंडल में दूसरी मौत है. ज्यूरी में सतलुज नदी के किनारे में कटोलु पुल के पास कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन और पुलिस प्रशासन और परिजन मौजूद रहे.

Elder died of corona virus in Jury of Rampur
फोटो

By

Published : Oct 5, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 8:13 PM IST

रामपुर:सोलन के एमएमयू में कोरोना संक्रमण से मौत के बाद बुजुर्ग के शव को ज्यूरी लाया गया. कोरोना से ज्यूरी में पहली और रामपुर उपमंडल में दूसरी मौत है. जानकारी के अनुसार ज्यूरी के बजुर्ग का सोलन के एमएमयू में इलाज चल रहा था, जहां उनकी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने बजुर्ग के शव को ज्यूरी लाया.

ज्यूरी में सतलुज नदी के किनारे में कटोलु पुल के पास कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन और पुलिस प्रशासन और परिजन मौजूद रहे. जिस रास्ते से शव को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था उसे सेनिटाइज किया गया. अंतिम संस्कार के स्थल को भी सेनिटाइज किया गया.

प्रशासन की ओर से एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन, तहसीलदार कुलताज, एसएचओ झाकड़ी जितेंद्र, परिवार के कुछ सदस्यों, प्रशासन व पुलिस प्रशासन के कई कर्मचारी भी मौजूद रहे. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के चलते हिमाचल में 216 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंःज्वालामुखी: पेड़ला में 35 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Oct 5, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details