हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में किराए के कमरे में रह रही 23 वर्षीय युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस - एसपी ओमापति जम्वाल

राजधानी के जाखू में एक युवती की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतका अर्की के सुलग गांव की रहने वाली थी, जो पिछले सात साल से किराए के मकान में रह रही थी.

deadbody found in room
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 16, 2020, 10:39 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में ऑकवुड जाखू में किराए के मकान में रह रही 23 वर्षीय युवती की करंट लगने से मौत हो गई है. प्राथमिक जांच के अनुसार मौत का कारण कंरट लगना बताया जा रहा है.

मृतका का नाम भावना बताया जा रहा है, जो अर्की क्षेत्र के सुलग गांव की रहने वाली थी. भावना ऑकवुड जाखु की चौहान बिल्डिंग में अपने क्वाटर में पिछले सात साल से रह रही थी.

भावना जाखू में ही एक एडवोकेट के कार्यालय में काम करती थी. गुरुवार को मृतका के परिजनों ने फोन पर बात न होने पर पड़ोसियों से बात करवाने को कहा. पड़ोसियों ने बताया कि भावना का कमरा सुबह से बंद है.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर देखा तो युवती बिस्तर पर मृत पड़ी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा. पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details