शिमला: बालूगंज के शिव बाड़ी वाले रास्ते में रेलवे ट्रैक के नजदीक एक व्यक्ति का शव मिला है. जब लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही समरहिल चौकी से तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. अभी शव को आईजीएमसी के मोर्चरी हाउस (IGMC Mortuary House) में रखा रखा गया है. पुलिस को अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति पेशे से चालक था और निजी गाड़ियां चलाता था. 44 वर्षीय ओमप्रकाश नामक व्यक्ति गांव कल्हावट पंचायत चायली तहसील शिमला जिले का रहना वाला था. पुलिस को व्यक्ति के पास से कोई सुसाइड या मौत के कारणों के अन्य कोई सबूत नहीं मिले हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को व्यक्ति के जेब से सिर्फ एक आधर कार्ड मिला है, जिसके तहत व्यक्ति की पहचान हुई है. पुलिस ने मृत व्यक्ति के परिजनों को भी गांव से बुलाया है. ऐसे में उनकी निगरानी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.