शिमला: हिमाचल में बॉर्डर सील जैसी कोई सूचना नहीं है. आपदा प्रबंधन विभाग के आला अधिकारियों के अनुसार कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है. हालांकि पहले से जारी आदेशों के अनुसार हिमाचल में प्रवेश करने वाले वाहनों से सामान्य तौर पर कोविड रिपोर्ट देखी जा रही है. पर्यटकों से हिमाचल में प्रवेश के लिए कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से यह रिपोर्ट चेक हो रही है. बॉर्डर पर तैनात पुलिस जवानों के अनुसार भी ट्रैफिक सामान्य गति से चल रहा है.
बता दें कि कोरोना संकट के कारण हिमाचल जाने वाले लोगों की टेस्ट रिपोर्ट की लंबे समय से चेकिंग हो रही थी. पहले से जारी आदेश के मुताबिक बॉर्डर से दाखिल होने वालों को कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट या कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है. दरअसल सोशल मीडिया पर प्रदेश में बॉर्डर फिर से सील करने की खबर वायरल हो रही थी. जिसके बाद प्रशासन ने इस खबर का खंडन किया है.
वहीं, इस मामले में हिमाचल और पंजाब को सील करने की अफवाहों के बीच डीसी ऊना राघव शर्मा ने किसी भी प्रकार की नई व्यवस्था से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से 2 माह पूर्व जारी की गई गाइडलाइंस के अनुरूप ही प्रदेश की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है.