हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शोघी बाजार में अचानक पहुंचे DC, ज्यादा दाम वसूलने वाले दुकानदारों के काटे चालान

शोघी बाजार में कर्फ्यू में ढील के दौरान वीरवार को डीसी शिमला अमित कश्यप विभिन्न दुकानों पर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान अधिक दाम वसूलने वाले सब्जी विक्रेताओं के चालान भी काटे गए. उन्होंने विक्रेताओं को निर्धारित दरों पर सब्जी बेचने के आदेश दिए.

dc shimla on price hike
dc shimla on price hike

By

Published : Apr 9, 2020, 11:59 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू में जरूरी सामान खरीदने के लिए राजधानी शिमला में हर दिन तीन घंटे की छूट दी जा रही है. इस दौरान कुछ विक्रेता लोगो से मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं.

इसे लेकर गुरुवार को शोघी बाजार में कर्फ्यू में ढील के दौरान डीसी शिमला अमित कश्यप विभिन्न दुकानों पर निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन के आधार पर निर्धारित की गई दरों के आधार पर ही बेचने के आदेश दिए.

डीसी शिमला ने कहा कि विक्रेता हर दिन दर सूची लगाएं और अगर ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस दौरान अधिक दाम वसूलने वाले सब्जी विक्रेताओं के चालान भी काटे गए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में कोई अधिक दाम वसूलता हुआ पाया गया तो उसके प्रति कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इस मौके पर डीसी शिमला ने किराना विक्रेताओं को खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी भी ली और कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों को किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए खाद्य व अन्य जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाकर ही बाहर निकलने के प्रति लोगों को सचेत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details