हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डोडरा क्वार में सौ फीसदी टीकाकरण, 5 दिसम्बर तक जिले के सभी लोग होंगे वैक्सीनेट : DC Shimla

शिमला जिले के दूर दराज क्षेत्र डोडरा क्वार में सौ फीसदी टीकाकरण (Vaccination target completed dodra kwar) कर लिया गया है वहीं, जिले की अन्य पंचायतों में आगामी दो दिन में लक्ष्य पूरा लिया जाएगा. डीसी शिमला ने जानकारी देते हुए बताया (DC Shimla informed about vaccination) कि, जिले में वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है और लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा.

vaccination target in shimla
हिमाचल में वैक्सीनेशन का लक्ष्य

By

Published : Dec 2, 2021, 7:10 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए सरकार की ओर से लक्ष्य (vaccination target in himachal) निर्धारित किया गया है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है की 5 दिसम्बर तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज सभी को लगाई जाए ताकि कोरोना की इस लड़ाई से लड़ना और आसान हो सके.

हालांकि, कुछ जिलों में वैक्सीन की दूसरी डोज का सौ फीसदी का लक्ष्य हासिल कर दिया गया है, लेकिन शिमला जिले में अभी तक 93 फीसदी लक्ष्य ही (vaccination target in shimla) हासिल किया गया है. बता दें कि जिले में 6 लाख 46 हजार 500 लोगों को दूसरी डोज लगनी थी जिसमें से 6 लाख लोगों को दोनों वैक्सीन की डोज लग गई है. वहीं, बाकि बचे हुए लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

वीडियो.

शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि (DC Shimla informed about vaccination) जिले में टीकाकरण अभियान को (corona vaccination campaign in shimla) तेज किया गया है और सभी पंचायतों में टीमें अपना काम अच्छे से कर रहीं हैं. उन्होंने बताया कि जिला के दूर दराज क्षेत्र डोडरा क्वार में सौ फीसदी टीकाकरण (Vaccination target completed dodra kwar) कर लिया गया है. वहीं, जिले की अन्य पंचायतों में आगामी दो दिन में लक्ष्य पूरा लिया जाएगा.

साथ ही शहरी क्षेत्र में भी टीकाकरण करने के लिए शिमला के रिज मैदान और बस स्टैंड में वैक्सीन केंद्र (Vaccine Center in Shimla) खोले गए हैं. इसके अलावा जिन लोगों को दूसरी डोज नहीं लगी है उन्हें फोन करके वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया जा रहा है. वहीं, प्रशासन द्वारा लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक करने के लिए मोबाइल वैन भी (Vaccine Awareness Mobile Van) चलाई गई है जिसके माध्यम से लोगों को घर पर ही कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें :Helicopter Trial successful: 7 दिसंबर को सीएम जयराम का सैंज दौरा, दलोगी गांव में उतरेगा हेलीकॉप्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details