हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में बर्फबारी के बाद स्थिति का जायजा लेने फील्ड में उतरे DC, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

शिमला जिले में सुबह से हो रही बर्फबरी (Snowfall in Shimla) के चलते जिला भर में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के बाद से जिला भर की सभी सड़के भी अवरुद्ध हो गई हैं. वहीं, बर्फबारी के बाद स्थिति का जायजा लेने शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी रविवार को खुद फील्ड में उतरे और अधिकारियों को शिमला नगर व आसपास की सड़कों को यातायात के लिए बहाल करने के निर्देश दिए.

PHOTO
बर्फबारी के बाद स्थिति का जायजा लेने फील्ड में उतरे DC

By

Published : Jan 23, 2022, 4:15 PM IST

शिमला :शिमला जिले में सुबह से हो रही बर्फबरी (Snowfall in Shimla) के चलते जिले की सभी सड़के अवरुद्ध हो गई हैं. हालांकि बर्फबारी के बाद से ही लोक निर्माण विभाग सड़कों से बर्फ हटाने के काम में जुटा हुआ है. बात करें अगर शिमला शहर (Tourist places in shimla) की, तो यहां भी सभी सड़के अभी तक बंद हैं. वहीं, बर्फबारी के बाद स्थिति का जायजा लेने शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी रविवार को खुद फील्ड में उतरे और अधिकारियों को शिमला नगर व आसपास की सड़कों को यातायात के लिए बहाल करने के निर्देश दिए.

उन्होंने लक्कड़ बाजार, ढली, नवबहार, छोटा शिमला, हीरानगर के साथ-साथ तारा देवी तक का दौरा कर अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य मार्गों को यातायात के लिए खोलने को हरसंभव प्रयास करने के आदेश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी सूरत में यातायात बाधित न हो, ताकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व आवागमन को सुचारू बनाए रखा जा सके. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग से तुरंत बर्फ हटाने के (Roads blocked in shimla after snowfall) निर्देश दिए, ताकि बाहर से आने वाली वस्तुओं एवं वाहनों को किसी प्रकार की बाधा या असुविधा का सामना ना करना पड़े.

उन्होंने शिमला (Weather in shimla) नगर के भीतर भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को शिमला नगर की सड़कों को जल्द साफ करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों के आने-जाने व अन्य गतिविधियों को सामान्य बनाया जा सके. इस दौरान एसडीओ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कुंकुम हीशे नेगी, एक्सईएन राष्ट्रीय राजमार्ग, एसडीओ राष्ट्रीय राजमार्ग और उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी मनजीत शर्मा भी डीसी शिमला के साथ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सिरमौर की चूड़धार चोटी पर अब तक 15 फीट हिमपात, जन जीवन प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details