शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों का दौर भी जारी है. वायरस की दहशत के चलते कुछ शरारती तत्व बाजारों को बंद करने और खानेपीने की चीजों की कमी की अफवाह फैला रहे हैं जिसके चलते शहरवासी खाने-पीने की चीजों को ज्यादा मात्रा में खरीदकर स्टोर कर रहे हैं.
इसे लेकर डीसी शिमला ने इस अफवाह का खंडन किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि शहर में किसी भी तरह की राशन या अन्य खाने-पीने की चीजों में कोई कमी नहीं है और न ही इन पर किसी तरह की रोक लगाई जाएगी.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. अमित कश्यप ने बताया कि अभी तक शिमला जिला में कोविड-19 का कोई पाजिटिव केस सामने नहीं आया है.
अमित कश्यप ने कहा कि प्रशासन एवं सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है. उन्होंने स्थानीय जनता से अनुरोध किया कि वे जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों व आदेशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें.
ये भी पढ़ें-Coronavirus: सोशल मीडिया पर देवताओं के नाम से फैलाई जा रही अफवाहें