हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

होम क्वारंटाइन के उल्लंघन पर शिमला प्रशासन सख्त, वीडियो कॉल के जरिए रखेंगे नजर - कोरोना की खबरें

कोरोना संकट के बीच बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रहे लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर है. प्रशासन ने ऐसे लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी है. आदेशों की अवहेलना पर प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

home quarantine shimla
होम क्वारंटाइन शिमला

By

Published : May 7, 2020, 1:51 PM IST

Updated : May 7, 2020, 4:34 PM IST

शिमला:कोरोना वायरस के चलते बाहरी राज्यों से हिमाचल वापस आ रहे लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. राजधानी में बाहरी राज्यों और दूसरे जिलों से हजारों लोग पहुंचे है. जिन्हें घरो में रहने की सख्त हिदायत दी गई है, लेकिन कुछ लोग घरों में रहने के बजाय बाहर घूमने निकल रहे हैं.

ऐसे लोगों के खिलाफ अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए जहां हर रोज अधिकारी उनके घरों में देखने जा रहे हैं. वहीं, अब जिला प्रशासन के अधिकारी किसी भी समय होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को वीडियो कॉल करेंगे. यदि उस समय व्यक्ति घर पर नहीं होगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ ही उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा जाएगा.

वीडियो

जिला प्रशासन ने होम क्वारंटाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. अब तक शिमला शहर में पांच लोगों पर होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज हो चुका है. बुधवार को शहर में तीन मामले पुलिस ने दर्ज किए जिसमें से दो व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा गया है.

डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी है और इसका उल्लंघन करने पर मामला दर्ज करने की चेतवानी भी दी गई है. उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन का मतलब ये नहीं है कि आप कहीं भी बाहर घूमे बल्कि आपको घर में ही रहना और किसी से भी नहीं मिलना है. इससे आपका परिवार और समाज सुरक्षित रहेगा.

ये भी पढ़ें:शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

Last Updated : May 7, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details