शिमलाः प्रदेश सरकार ने सभी के लिए सीमाओं को खोल दिया है. अब लोगों को अन्य राज्यों से प्रदेश में आने के लिए पंजिकरण करवाना नहीं पड़ेगा. ऐसे में अब काफी तादात में बाहरी राज्यों से पर्यटक आने शुरू हो गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए शिमला प्रशासन ने भी कमर कस ली है.
जिला प्रशासन का कहना है कि शिमला में आने वाले पर्यटकों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक किया जाएगा और यदि पर्यटक इसका पालन नहीं करेंगे तो चालान भी काटे जाएंगे. रिज मैदान और मॉल रोड पर पुलिस के जवान हर समय तैनात रहेंगे. डीसी शिमला ने इसे लेकर जिला एसपी के साथ बैठक भी की है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि सरकार की ओर से अब सभी सीमाएं खोल दी गई हैं और अब पंजीकरण की भी आवश्यकता नहीं है. वहीं, पर्यटकों को जागरूक करने के लिए प्रशासन विभिन्न इंतजाम कर रहा है. पर्यटकों को प्रदेश में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का कड़ाई से पालन करना होगा.