हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में 357 लोग संस्थागत क्वारंटाइन, 2230 लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन

शिमला जिला में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालो को क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा जा रहा है. जिला में अभी 357 लोग संस्थानगत क्वारंटाइन केंद्रों में लोग रखे गए हैं जबकि 2200 के करीब लोग होम क्वारंटाइन में हैं. डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

shimla dc on quaranatine centre
shimla dc on quaranatine centre

By

Published : May 26, 2020, 9:21 PM IST

शिमलाः बाहरी राज्यों से लोगों के आने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है. राजधानी शिमला में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है. रेड जोन से आने वाले सभी लोगों को संस्थानगत क्वारंटाइन किया जा रहा है.

जिला में 900 के करीब क्वारंटाइन के लिए बेड की व्यवस्था की गई है. शिमला जिला में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालो को क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है. जिला में अभी 357 लोग संस्थानगत क्वारंटाइन सेंटरों में लोग रखे गए हैं जबकि 2200 के करीब लोग होम क्वारंटाइन में हैं. डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि रेड जोन से आ रहे लोगों को संस्थानगत क्वारंटाइन में रखा जा रहा है और समय समय पर लोगों के कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं. जिला में 357 लोग संस्थानगत क्वारंटाइन में हैं और 2,200 लोग होम क्वारंटाइन में हैं. होम क्वारंटाइन का उंल्लघन करने वालों के खिलाफ सख्त करवाई की जा रही है.

बता दें कि शिमला जिला में कोरोना से अछूता था, लेकिन हाल ही में मुम्बई से लौटे लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. जिला में अभी 5 कोरोना संक्रमित लोग हैं जिसमें बाहर से आ रहे लोगों में ही कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य उपकरण घोटाले से जुड़े नेता का नाम सार्वजानिक करे सरकार: रजनीश किमटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details