रामपुर:उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) की अध्यक्षता में रामपुर में परियोजना प्रभावित क्षेत्रों (Project Affected Areas in Rampur) में आने वाले पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया (Aditya Negi meeting in Rampur) गया. इस बैठक में परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में लाडा के तहत होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में विधायक नंद लाल व जिला परिषद अध्यक्षा चंद्रप्रभ नेगी ने भी भाग लिया. उपायुक्त शिमला ने परियोजना प्रबंधकों को 15 दिनों के भीतर लाडा के तहत फंड को जमा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तय समय सीमा भीतर कोई कदम ना उठाने पर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में उपायुक्त शिमला ने ग्राम पंचातय सरपारा के अंतर्गत समेज जलविद्युत परियोजना, ग्राम पंचायत मुनीश के अंतर्गत जोगनी-2, ग्राम पंचायत तकलेच के अंतर्गत राजपुरा जलविद्युत परियोजनाव , ग्राम पंचायत मुशीष के अंतर्गत जोगनी-2, ग्राम पंचायत त्यावल के अंतर्गत ज्यूरी जलविद्युत परियोजना व ग्राम पंचायत फांचा के अंतर्गत लोअर नंती जलविद्युत परियोजना, ग्राम पंचायत देवठी के अंतर्गत करेरी जलविद्युत परियोजना के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.