शिमला: किसानों की फसलें तबाह होने पर मुआवजा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना शुरू (Meri Policy Mere Haath scheme) की गई है. इस योजना का उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) ने वीरवार को बचत भवन में शुभारंभ किया. इस दौरान उपायुक्त ने कई लाभार्थियों को पॉलिसी भी वितरित की. साथ ही डीसी ने अधिकारियों को इस योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए.
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिला शिमला में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में मटर, आलू, फूलगोभी, बंदगोभी व टमाटर चिन्हित किए गए हैं. जिसका लाभ जिले में लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मक्का व धान को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जागरूकता शिविरों के माध्यम से किसानों को फसल बीमा योजना के महत्व पर जागरूक करें, ताकि वे भारतीय खाद्य सुरक्षा में अपना अहम योगदान दे सकें.