शिमलाः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने जिला टास्क फोर्स और जिला के एसडीएम के साथ बैठक की. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग करने को कहा.
एसडीएम विकासखंड अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, व्यापारिक संस्थाओं, संस्थानों, धार्मिक, सामाजिक व वैवाहिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक परिवहन में कोविड-19 के तहत निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करवाने को कहा गया है.
कोविड-19 की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक
जानकारी देते हुए उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोविड-19 की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की गई. जिसमें सभी एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करवाने को कहा गया है. साथ ही सभी लोगों से इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टीका लगवाने की भी अपील की है.
हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मामले
बैठक में स्वास्थ्य विभाग को पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, होटल कर्मियों ,विकास खण्ड तहसील,कोविड संबधी जांच व परीक्षण को सुनिचित करने पर बल दिया. बता दें शिमला में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे है. बीते दिन 58 मामले कोरोना के सामने आए हैं.
ये भी पढ़े :-हिमाचल में अभी लॉकडाउन लगाना संभव नहीं