किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, कोविड प्रतिरोधी टीका लगाने वाला किन्नौर देश का ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां निर्धारित लक्ष्य के सभी व्यक्तियों को कोविड के दोनों टीके लगा दिए गए हैं. यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी.
उपायुक्त ने कहा कि जिले के कुल 60,305 व्यक्तियों को कोविड प्रतिरोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे जिले ने आज पूर्ण कर लिया है तथा जिले के आज सभी व्यक्तियों को कोविड के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं जो प्रदेश व जिले के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने जिले को कोविड रोधी टीका लगाने में देश भर में प्रथम आने पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा जिले की विकट परिस्थितियों के बावजूद दोगरियों व कण्डों में जाकर लोगों का कोविड टीकाकरण किया जिसके फलस्वरूप किन्नौर जिला अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सका.
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन, उपमण्डलाधिकारियों व पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े जन-प्रतिनिधियों को भी जिले के कोविड टीकाकरण में प्रथम आने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा लागों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका रही.
उन्होंने स्थानीय लोगों को भी जिले के कोविड टीकाकरण अभियान (covid vaccination campaign) में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यावाद किया. उन्होंने कहा कि सभी स्थानीय लोगों ने दैनिक कार्यों की व्यस्ततता के बावजूद टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी और जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अन्वेषा नेगी भी उपस्थित थी.