किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में (Tribal District Kinnaur) में बुधवार रात अचानक सोशल मीडिया (social media) पर देश के प्रथम मतदाता (country's first voter) मास्टर श्याम सरन नेगी (Master Shyam Saran Negi) के देहांत की झूठी खबर (false death rumors) फैलाई गई. जिसके बाद प्रशासन ने तुरन्त इसका खंडन करते हुए सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बताया कि देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ (Country's first voter absolutely healthy) हैं और वे अपने निवास स्थान पर परिवार के साथ हैं. उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी (First Voter Master Shyam Saran Negi) के देहांत की अफवाह फैलाई थी. जिसपर प्रशासन ठोस कदम उठाने जा रहा है. उन्होंने कहा की जिसने भी इस तरह की गलत अफवाहें (false rumors) फैलाई है, उन सब के खिलाफ प्रशासन जल्द ही सख्त कार्रवाई करेगा.