हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी किन्नौर - countrys first voter

देश के प्रथम मतदाता(country's first voter) मास्टर श्याम सरण नेगी (Master Shyam Saran Negi) एक दम स्वस्थ हैं. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी (First Voter Master Shyam Saran Negi) के देहांत की अफवाह फैलाई थी. जिसपर प्रशासन ठोस कदम उठाने जा रहा है.

first voter
प्रथम मतदाता

By

Published : Nov 25, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 1:21 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में (Tribal District Kinnaur) में बुधवार रात अचानक सोशल मीडिया (social media) पर देश के प्रथम मतदाता (country's first voter) मास्टर श्याम सरन नेगी (Master Shyam Saran Negi) के देहांत की झूठी खबर (false death rumors) फैलाई गई. जिसके बाद प्रशासन ने तुरन्त इसका खंडन करते हुए सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.


डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बताया कि देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ (Country's first voter absolutely healthy) हैं और वे अपने निवास स्थान पर परिवार के साथ हैं. उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी (First Voter Master Shyam Saran Negi) के देहांत की अफवाह फैलाई थी. जिसपर प्रशासन ठोस कदम उठाने जा रहा है. उन्होंने कहा की जिसने भी इस तरह की गलत अफवाहें (false rumors) फैलाई है, उन सब के खिलाफ प्रशासन जल्द ही सख्त कार्रवाई करेगा.

बता दें कि इसी महीने देश के प्रथम मतदाता के देहांत के बारे में दो बार सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई (Spreading rumors on social media) गई. पुलिस प्रशासन द्वारा अबतक फिलहाल ऐसे किसी भी शरारती तत्वों को नहीं पकड़ा गया है, लेकिन अब डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने इस तरह के अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई (strict action) की बात कही है.

ये भी पढे़ं:SOLAN : फांसी लगाकर युवक ने दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस

Last Updated : Nov 25, 2021, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details