किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बावजूद कई लोग बाहरी जिलों से किन्नौर की ओर सफर करके आए हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के एहतियात को लेकर जिला प्रशासन ने सभी लोगों को होम क्वारंटाइन रखने के आदेश दिए हैं
जिला किन्नौर में अब तक 209 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया था. इसमें से 160 लोगों ने होम क्वारंटाइन का समय पूरा कर लिया है. वहीं, 49 लोग अभी भी होम क्वारंटाइन में रखे गए है.
इस विषय मे डीएम किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि जिला में बाहरी जिलों से आ रहे लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. 14 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच भी सोलन से कुछ लोगों ने किन्नौर में आए हैं. इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.