हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डीसी किन्नौर ने हिम सुरक्षा अभियान को लेकर दिए सख्त निर्देश, बोले: कोताही बर्दाश्त नहीं

डीसी किन्नौर ने हिम सुरक्षा अभियान को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. डीसी ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने का यह बहुत बेहतर प्रयास है, लेकिन जिला के कुछ क्षेत्रों से ग्रामीणों की शिकायतें आ रही हैं कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और अशा वर्कर लोगों के घर-द्वार नहीं जा रहे हैं बल्कि फोन सम्पर्क के माध्यम से जानकारी ली जा रही है.

dc kinnaur him surksha abhiyan
dc kinnaur him surksha abhiyan

By

Published : Dec 18, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 9:22 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर सहित प्रदेश भर में हिम सुरक्षा अभियान जारी है. शुक्रवार को डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग व अशा वर्करों को घर-घर जाकर लोगों की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं.

डीसी किन्नौर ने दिए सख्त निर्देश

डीसी किन्नौर कहा कि जिला के कुछेक क्षेत्रों में घर-द्वार जाकर लोगों से बीमारियों की जानकारियां नहीं ली जा रही हैं, बल्कि अशावर्करों व स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मी लोगों से फोन सम्पर्क के माध्यम से बीमारियों की जानकारी ली जा रही हैं. इस पर उन्होंने सभी को सख्त निर्देश देते जारी किए हैं.

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बेहतर प्रयास

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना चली हुई है. ऐसे में कोविड संक्रमण को रोकने का यह बहुत बेहतर प्रयास है, लेकिन जिला के कुछ क्षेत्रों से ग्रामीणों की शिकायतें आ रही हैं कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और अशा वर्कर लोगों के घर-द्वार नहीं जा रहे हैं बल्कि फोन सम्पर्क के माध्यम से जानकारी ली जा रही है.

वीडियो.

हेमराज बैरवा ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जरूरी है कि सही जानकारी इकत्रित की जाए. कोरोना काल में लोगों की हर बीमारी का पता चल सके, जिसपर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके.

स्वास्थ्य विभाग व अशा वर्करों की मेनहत की सराहना भी की

डीसी किन्नौर ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से भी मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग व अशा वर्करों को हिम सुरक्षा अभियान के कार्यों पर उनसे चर्चा या शिकायत हो तो बताने की अपील की है. डीसी किन्नौर ने कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग व अशा वर्करों की मेनहत की सराहना भी की और हिम सुरक्षा अभियान के कार्यों पर कोताही बरतने से मनाही भी की.

ये भी पढ़ें-10 जनवरी को होंगे नगर निकाय के लिए चुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू

Last Updated : Dec 18, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details