किन्नौर: इन दिनों भारत-चीन बॉर्डर (India China border in Himachal) से सटे हुए जिला किन्नौर में कोरोना (Corona cases in kinnaur) के खतरे को लोग भूल चुके हैं. सबसे अधिक भीड़ वाले जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में इन दिनों लोग अब बिना मास्क के भीड़ में घूमते दिख रहे हैं, जिसके चलते अब जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. रविवार को मंडी जिले में ओमीक्रोन का एक मामला सामने आने से प्रदेश के अंदर भी अब इस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ चुका है, लेकिन जिले में अभी भी भीड़ में लोग ओमीक्रोन के खतरे से बेखबर दिखाई दे रहे हैं.
वहीं, मंडी में ओमीक्रोन के मामले (Omicron in himachal) को देखते हुए डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने पुलिस को जिले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. आबिद हुसैन सादिक ने रिकांगपिओ में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देश के अंदर सैकड़ों की संख्या में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन फैल चुका है, जिससे प्रदेश भी नहीं बच पाया है. ऐसे में इस वेरिएंट से बचाव को लेकर अब जिले के सभी क्षेत्रों में जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता दिखता है तो ऐसे लोगों पर अब प्रशासन तुरंत डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें:KULLU TOURIST DESTINATIONS: कुल्लू में पर्यटन व्यवसायियों के लिए बर्फबारी बनी संजीवनी, सैलानियों की बढ़ी आमद