हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में ओमीक्रोन को लेकर किन्नौर प्रशासन ने लोगों को दी चेतावनी, कोविड गाइडलाइंस उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई - meeting regarding omicron in himachal

हिमाचल में ओमीक्रोन का मामला (Omicron in himachal) सामने आने के साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर किन्नौर प्रशासन ने लोगों को चेतावनी है. डीसी किन्नौर ने ओमीक्रोन (Corona cases in kinnaur) के खतरे को देखते हुए पुलिस को जिले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.

Kinnaur administration alert regarding Omicron in Himachal
हिमाचल में ओमीक्रोन को लेकर किन्नौर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Dec 27, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 6:56 PM IST

किन्नौर: इन दिनों भारत-चीन बॉर्डर (India China border in Himachal) से सटे हुए जिला किन्नौर में कोरोना (Corona cases in kinnaur) के खतरे को लोग भूल चुके हैं. सबसे अधिक भीड़ वाले जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में इन दिनों लोग अब बिना मास्क के भीड़ में घूमते दिख रहे हैं, जिसके चलते अब जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. रविवार को मंडी जिले में ओमीक्रोन का एक मामला सामने आने से प्रदेश के अंदर भी अब इस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ चुका है, लेकिन जिले में अभी भी भीड़ में लोग ओमीक्रोन के खतरे से बेखबर दिखाई दे रहे हैं.

वहीं, मंडी में ओमीक्रोन के मामले (Omicron in himachal) को देखते हुए डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने पुलिस को जिले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. आबिद हुसैन सादिक ने रिकांगपिओ में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देश के अंदर सैकड़ों की संख्या में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन फैल चुका है, जिससे प्रदेश भी नहीं बच पाया है. ऐसे में इस वेरिएंट से बचाव को लेकर अब जिले के सभी क्षेत्रों में जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता दिखता है तो ऐसे लोगों पर अब प्रशासन तुरंत डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करेगा.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:KULLU TOURIST DESTINATIONS: कुल्लू में पर्यटन व्यवसायियों के लिए बर्फबारी बनी संजीवनी, सैलानियों की बढ़ी आमद

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को भी सभी क्षेत्रों में अब कोविड के सभी नियमों को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ लोगों को ओमीक्रोन के नए वेरिएंट के विषय में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही डीसी ने कहा कि लोग इंडोर कार्यक्रमों में भी भीड़ इत्यादि से दूर रहें और घर से निकलते हुए मास्क अवश्य पहनें. उन्होंने कहा कि बाजारों में खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन जिले में फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:भाजपा के जश्न पर शिमला कांग्रेस ने मनाया विरोध दिवस, राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन

Last Updated : Dec 27, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details