किन्नौरः डीसी किन्नौर हेमराज राज बैरवा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि यह जागरूकता वैन जिले के विभिन्न भागों में जाकर लोगों विशेष कर ऐसे युवा जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2021 को 18 साल पूरी हो जाएगी, उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज करने बारे जागरूक किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक जिले मे मतदान सूचियों का पुनर्निरीक्षण का कार्य चल रहा है, जिसके तहत सभी मतदात केन्द्रों में नाम दर्ज करने, अशुद्धियां शुद्ध करने मृतक एवं स्थान त्याग चुके मतदाता के खिलाफ दावे व आपत्तियां दाखिल कर सकेंगे.
उन्होंने जिला के सभी युवाओ से भी ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले 18 साल पूरे करने वालों को इस बारे में जानकारी देने की अपील की है ताकि आने वाले चुनावों में युवा बढ़-चढ़ कर मतदान कर सकें. उन्होंने कहा कि जिन नए मतदाताओं के नाम इन दिनों मतदाता सूचियों में शामिल किए जाएंगे, उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, से आग्रह किया कि आपने निकटतम बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क कर अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं.
ये भी पढ़ें-कुल्लू: शादी समारोह में कोविड नियमों के उल्लंघन पर हुई प्रदेश की पहली FIR
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री नहीं, एक्सीडेंटल नेता बने हैं मुकेश अग्निहोत्री: जवाहर ठाकुर