किन्नौर: उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास और संबंधित विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के तीनों विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी सहित पंचायती राज और जिला कल्याण विभाग के अधिकारी शामिल रहे.
विकास कार्यों की समीक्षा
उपायुक्त ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को मनरेगा के तहत तय लक्ष्य को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए. ताकि विश्वव्यापी कोविड महामारी के दौरान लोगों को उनके घर-द्वार के निकट ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके.
जरूरी दिशा-निर्देश जारी
उपायुक्त ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत 10 लाख 67 हजार 207 कार्य दिवस का लक्ष्य रखा गया था, जिसके तहत अभी तक 7 लाख 6 हजार 14 कार्य दिवस का लक्ष्य ही पूरा हुआ है. 21 करोड़ 71 लाख 29 हजार रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है. उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को पंचायतों के अधीन आने वाली सड़कों के रख-रखाव का मामला ग्रामीण विकास निदेशालय से उठाने के भी निर्देश दिए, ताकि बर्फबारी के दौरान इन सड़कों को आवाजाही के लिए सुचारू बनाया जा सके. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए.